नमस्कार दोस्तों ,
संदीप माहेश्वरी एक ऐसा नाम जिसको लोग इंडियस NO 1 यंगेस्ट मोटिवेटेड स्पीकर के नाम से दुनिया जानती है l
संदीप माहेश्वरी जी इमेज बाजार के सीईओ & फाउंडर है l यह एक यंगेस्ट मोटिवेटेड स्पीकर और इन्टरपेनियर है
आइये जानते है इनकी कुछ महत्पूर्ण लाइन्स जो लोगो को बहुत इंस्पायर करती है l
1.अच्छा बोलो, अच्छा सुनो, अच्छा देखो l संदीप माहेश्वरी जी बोलते हैं कि मै महात्मा गांधी के बुरा मत बोलो , बुरा मत सुनो और बुरा मत देखो वाली बात से सहमत नहीं हू , इसकी जगह अच्छा बोलो, अच्छा सुनो, अच्छा देखो l ये बोला जाना चाहिए क्यों की हमारे दिमाग मै मत की कोई इमेज नहीं है और हमारा दिमाग इमेज मै ही सोचता है l
2.आप अपने मन को नियंत्रण में कर ले नहीं तो आपका मन आपको अपने नियंत्रण में कर लेगा।
3. सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग।
4. सफलता मिलती है अनुभवों से और अनुभव मिलते हैं खराब अनुभवों से।
5. जो लोग अपना मन बदल सकते हैं, वे जीवन में कुछ भी बदल नहीं सकते हैं।
6.सफलता हमेशा हमें अकेले में गले लगती है लेकिन असफलता सबके सामने थप्पड़ मारती है यही जिंदगी है।
7.यादी आपने अपनी आदतों को बदल दिया है तो आपका जीवन बदल जाएगा, नहीं तो वेसा ही रहेगा जैसा पहले था ।
8.आपको शक्तिशाली होना चाहिए, इसलिए नहीं क्योंकि आप दूसरों को दबा सके , इसलिए शक्तिशाली होना चाहिए ताकि कोई और आपको ना दबा सके ।
9.जिंदगी में पैसा उतना ही जरुरी है जितना एक गाड़ी में पेट्रोल या डीजल, न कम न ज्यादा।
10.जैसे आप अपने बारे मे सोचोगे वैसा ही बन जाओ गए , और दुनिया आप को वैसे ही देखे गी I
11.जो दिखेगा वही बिकेगा l
No comments:
Post a Comment