Featured post

आचार्य चाणक्य की प्रेरणादायक बातें

नमस्कार दोस्तों  आचार्य चाणक्य को कौटिल्य या विष्णुगुप्त मौर्य नाम से भी जाने जाते हैं। आचार्य चाणक्य कूटनीति, अर्थनीति, राजनीति के महावि...

Sunday, 6 June 2021

कोरोना वायरस से बचने और जल्दी ठीक करने के उपाय

कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी है जोकि एक मनुस्य से दूसरे मनुस्य में फैलता है इस वायरस ने सभी जन जीवन को ख़राब कर दिया है इसकी वजय से लॉक डाउन तथा इकोनॉमिक  पर भी बहुत असर पारा है l  पर इससे बचने के कुछ उपाय है जो आपके लिए फ़ायदे के साबित हो सकते हैं.
 1. अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहें. समय-समय पर साबुन और पानी से हाथ धोएं. या आप चाहें तो एक अल्कोहॉल बेस्ड सैनेटाइज़र भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सैनेटाइज़र को हाथों पर अच्छी तरह लगाएं. इससे अगर आप के हाथ पर वायरस मौजूद हुआ भी तो समाप्त हो जाएगा.
2. अपनी आंखों को छूने से बचें, नाक और मुंह पर भी हाथ लगाने से बचें. हम अपने हाथ से कई सतहों को छूते हैं और इस दौरान संभव है कि हमारे हाथ में वायरस चिपक जाए. अगर हम उसी अवस्था में अपने नाक, मुंह और आंख को छूते हैं तो वायरस के शरीर में प्रवेश की आशंका बढ़ जाती है.
3.सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करेंं लोगों को एक-दूसरे से कम से कम दो मीटर दूर रहने की सलाह दी गई है.
4. मास्क का प्रयोग करेंं हो सके तो N95 मास्क का प्रयोग करे l
5.गर्म पानी , करा  का सेवन करें l
6. ऐसे चीज का ज्यादा सेवन करे जो प्रतिरोधक छमता को बरायें जैसे तुलसी , काली मिर्च , अदरक अदि  l
7.वयाम करें , होल्ड ब्रीथिंग करें होल्ड ब्रीथिंग करने से छाती की छमता बड़े गी और ऑक्सीजन का संचार सही से हो गा l
8.  सीट्रिक्स फ्रूट का ज्यादा प्रयोग करें ( जैसे संतरा , नारियल पानी ,मौसमी अदि ) इससे प्रतिरोधक छमता बड़े गी l
9. अच्छी  नींद ले l
10.मानसिक तनाव न ले मानसिक रूप से स्वच्छ रहें , खुश रहें l

No comments:

Post a Comment